शहर से लेकर गांव तक 34 जगह छापेमारी, निर्धारित मूल्य की लगवाई सूची

0 30

लखनऊ–आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी, जमाखोरी को रोकने और मुनाफाखोरों पर लगाम लगाने के लिए आपूर्ति विभाग की पांच टीमों ने अलग -अलग क्षेत्रों में करीब 34 दुकानों पर छापा मारा।

Related News
1 of 448

एआरओ गोमती नगर अमरेन्द्र त्रिवेदी के नेतृत्व में टीम ने 13 दुकानों पर छापेमारी की। केजीएमयू के पास मेडिकल स्टोर, डालीगंज में किराना व मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और सोशल डिस्टैंन्सिग का सख्ती से पालन कराया। वहीं उमराव लाल विश्म्भर लाल किराना दुकान पर मूल्यों की तख्तियां लगवाई।

वजीरगंज के एआरओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने मोहनलालगंज में आधा दर्जन से अधिक फल, सब्जी व जनरल स्टोर पर जांच की। निधार्रित मूल्य पर बिक्री किए जाने को सुनिश्चित किया। वहीं दुकानदारों से आवश्यक वस्तुओं के निर्धारित दामों की सूची दुकान पर लगाने के निर्देश दिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...