बहराइचःगांव के बाहर मिले मगरमच्छ के 31 बच्चे 

0 12

बहराइच  — ककरहा वन क्षेत्र अन्तर्गत गंगापुर गांव के मजरे चारागाह में नहर के समीप खेत में मगरमच्छ के 31बच्चे अंडो से बाहर निकल कर एक जगह गड्ढे में इकट्ठा हो गये थे ।

Related News
1 of 1,456

बुधवार की सुबह 8 बजे जब ग्रामीण अपने  काम से घरो से बाहर निकले तब मगरमच्छ के बच्चों को देख लोगो की भीड़ इकट्ठा होने लगी।ग्रामीणों ने मगरमच्छ की सुरक्षा के उद्देश्य से तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।मौके पर पहुंची ककरहा वनकर्मियों ने नवजात बच्चो को ले एक जगह पानी भरवा कर सुरक्षित रखवाया।

ककरहा वन क्षेत्र के वन दरोगा रामकुमार ने बताया कि ये तराई क्षेत्र है यहां हर वर्ष मगरमच्छ के अंडे पाये जाते है जिनकी सुरक्षा की जाती है उन्होंने बताया कि एक मादा मगरमच्छ एक बार मे 30 से 35 अंडे देती है  31 बच्चों को एक स्थान पर देख कर कहा जा सकता है कि ये सभी एक ही मादा के बच्चे हैं। इन सभी बच्चो को गंगापुर के समीप बहने वाली नहर के समीप उगरहना ताल में छोड़ दिया जायेगा ताकी मां आकर बच्चों को ले जाये।

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...