स्कूल बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 30 बच्चे घायल

0 24

जयपुर— मलकेड़ा के पास में स्कूली बच्चों की बस और ट्रक की रात में जोरदार टक्कर हो  गई।इस हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस मामले में ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Related News
1 of 1,065

 

जानकारी के अनुसार पलथाना गांव के राजकीय आदर्श स्कूल के बच्चे टूर पर जयपुर गए हुए थे। जयपुर से आते समय मलखेड़ा के पास स्कूल बच्चों की बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में 30 से अधिक बच्चे घायल हो गए। घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस के माध्यम से सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह भी अस्पताल  पहुंचे। फिलहाल बच्चों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है। पुलिस द्वारा ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...