पुलिस मुठभेड़ में इनामी ढेर, सीओ,एसओ सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

0 34

मेरठ –यूपी के मेरठ में रविवार को हुए दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। लूट कर के भाग रहे चार बदमाशों में से 50 हज़ार का इनामी बदमाश जुबेर मुठभेड़ में मारा गया।

बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में एक सिपाही, एसओ और सीओ दौराला भी बदमाशो की गोली से घायल हो गए।  मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर हत्या, रंगदारी जैसे 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। खेतो में छुपकर तीन बदमाश फ़रार हो गए जिनकी तलाश में कॉम्बिंग जारी है।

Related News
1 of 791

दरअसल आज थाना दौराला पुलिस को एक मोटरसाइकिल लूट की सूचना मिली जिसके बाद दौराला पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बदमाशों के पीछे दौड़ पड़ी पुलिस को पीछे आता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने भी क्रॉस फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस और बदमाशों के बीच काफी देर तक फायरिंग होती रही जिसमें पुलिस का एक सिपाही कुलवंत सिंह, एसओ दौराला रितेश कुमार और सीओ दौराला जितेन्द्र सरगम बदमाशो की गोली से घायल हो गए। 

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 50 हज़ार का इनामी बदमाश जुबेर भी मारा गया और बाकी बदमाशों की तलाश में पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है। बताया जा रहा है कि जुबेर 50 हज़ार का इनामी था और हाल ही में उसने सूरत में एक व्यापारी की लूट के बाद हत्या की थी और मेरठ में भी रंगदारी नहीं देने पर 2 लोगों पर फायरिंग कर चुका है। 

जुबेर मेरठ और  अन्य जिलों में सक्रिय बदमाश था। आप लाइव टुडे पर देख सकते हैं एक्सक्लुसिव तस्वीरों में किस तरह पुलिस इन घनी ईंख के खेतों में फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। लेकिन इस कुख्यात बदमाश के खात्मे के बाद पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है।अब देखना होगा कि पुलिस फरार बदमाशों को कब तक पकड़ पाती है।

(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...