बिना किसी दवा के 3 माह के बच्चे ने कोरोना को दी मात

डॉक्टर ने बताया कि मां के दूध के सेवन से बढ़ी आत्म-प्रतिरक्षा के कारण बिना किसी दवा के ठीक हो गया।'

0 186

उत्तर प्रदेश में एक तीन माह के बच्चे कोरोना से जंग जीत गया है। दो सप्ताह पहले कोरोनो पॉजिटिव पाया गया यहा बच्चा (baby) अब ठीक होकर अपने घर चला गया है। बता दें कि बच्चा और उसकी मां का गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। यह छोटा सा बच्चा (baby) बस्ती के उस कोरोना रोगी का रिश्तेदार है जिसकी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी, यह कोविड-19 से बस्ती की पहली मौत थी।

ये भी पढ़ें..मामूली विवाद में चली गोली, मासूम की मौत

दरअसल 30 वर्षीय मां अपने बच्चे के साथ 12 अप्रैल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पहुंची थी, इन दोनों का दो बार परीक्षण किया गया था। जिसमें मां का परीक्षण निगेटिव और बच्चे (baby) का परीक्षण पॉजिटिव आया था। बीआरडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने कहा, ‘डॉक्टरों के लिए बड़ी चुनौती मां को संक्रमण से बचाने की थी। शिशु को आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था और वहां उसकी मां ने सभी जरूरी सावधानी बरतीं।

research

Related News
1 of 856

बिना किसी दवा के ठीक हुआ मासूम..

उन्होंने आगे कहा, ‘बच्चे (baby) को बुखार के अलावा और कोई समस्या नहीं थी, जिसके लिए उसे शुरू में पेरासिटामोल दिया गया था। मां के दूध के सेवन से बढ़ी हुई आत्म-प्रतिरक्षा के कारण वह बिना किसी दवा के ठीक हो गया।’

मां और बच्चे दोनों के शनिवार और रविवार को किए गए परीक्षण निगेटिव आए थे। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीतने के बाद इस मां-बेटे की जोड़ी को गोरखपुर के जिला मजिस्ट्रेट विजयेंद्र पांडियन, आयुक्त जयंत नार्लीकर और बीआरडी मेडिकल स्टाफ ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

ये भी पढ़ें..लॉकडाउनः बेसहारा जानवरों का सहारा बना ये सख्स

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...