UP में चली तबादला एक्सप्रेस, कई IPS-PPS अफसरों का ट्रांसफर

0 165

उत्तर प्रदेश शासन ने 19 पुलिस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया है। इसमें तीन IPS और 16 पीपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। मुख्यालय ने मेरठ में एएसपी ग्रामीण के पद पर तैनात आईपीएस अनिरुद्ध कुमार सिंह को हटाते हुए उन्हें सीबीसीआईडी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। इसके अलावा वाराणसी में अपर पुलिस उपायुक्त उनकी पत्नी आरती सिंह का तबादला भी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट हुआ है।

ऐसा माना जा रहा है कि अनिरुद्ध सिंह के सार्वजनिक हुए वीडियो की जांच के दृष्टिगत दोनों आईपीएस पति-पत्नी का स्थानांतरण किया गया है। अंकिता शर्मा को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर से अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी भेजा गया है। अनिरुद्ध सिंह के स्थान पर बुलंदशहर के एएसपी क्राइम कमलेश बहादुर को मेरठ भेजा गया है।

ये भी पढ़ें..गाजियाबाद में दिल दहलाने वाली वारदात, घर में घुसकर गर्लफ्रेंड को गोली, फिर जो हुआ…

IPS के अलावा पुलिस मुख्यालय से 16 पीपीएस अफसरों का स्थानांतरण हुआ है, इनमें आठ अपर पुलिस अधीक्षक और आठ पुलिस उपाधीक्षक शामिल हैं। आलोक दुबे को एडीजी मेरठ जोन की स्टाफ अफसर के पद से हटाकर मेरठ में छठवीं वाहिनी पीएसी का उप सेनानायक बनाया गया है। मेरठ में छठवीं वाहिनी पीएसी में तैनात उप सेनानायक अनिल कुमार-प्रथम को एडीजी जोन मेरठ का स्टाफ अफसर की जिम्मेदारी दी गई है।

Related News
1 of 1,032

कृपाशंकर को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। इससे पहले वे विशेष डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार के स्टाफ अफसर के पद पर तैनात थे। इसी तरह उनके स्थान पर पावर कारपोरेशन में तैनात एएसपी पूर्णेंदु सिंह को विशेष डीजी का स्टाफ अफसर बनाया गया है। वहीं, बिजनौर में तैनात एएसपी इंदु सिद्धार्थ को सतर्कता अधिष्ठान के मेरठ सेक्टर में तैनाती दी गयी है।

एएसपी राजेंद्र कुमार गौतम को महोबा से एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा के स्टाफ अफसर के पद पर पूर्व में हुआ तबादला आदेश संशोधित कर अब उन्हें अयोध्या में एएसपी यातायात एवं प्रोटोकॉल बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय में एएसपी स्थापना के पद पर राहुल मिश्रा बने रहेंगे। इससे पहले उनको अयोध्या में तैनाती मिली थी। कमलेश बहादुर का पूर्व में 45वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़ के लिए हुआ तबादला आदेश संशोधित करते हुए उन्हें एएसपी ग्रामीण मेरठ बनाया गया है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...