3 पूर्व MLA और पूर्व पालिकाध्यक्ष सहित 6 की बसपा में वापसी
जालौन– पिछले 11 माह से वनवास झेल रहे 3 पूर्व विधायक और पूर्व पालिकाध्यक्ष सहित 6 पदाधिकारियों की बसपा में वापसी हो गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश पर सभी लोगों की वापिसी की गई है।
इसकी घोषणा बसपा के बुंदेलखंड के मुख्य ज़ोनल कोर्डिनेटर लालाराम अहिरवार ने जालौन के उरई में पत्रकारों से वार्ता करते हुये कही। वापसी की घोषणा के बाद उन्हे मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव की ज़िम्मेदारी भी सौंपी गई है जिससे वह बसपा को मध्य प्रदेश में मजबूत कर सके।
उरई में पत्रकारों से वार्ता करते हुये बसपा के बुंदेलखंड क्षेत्र के मुख्य ज़ोनल कार्डीनेटर लाला राम अहिरवार ने बताया कि पिछले 11 माह से पार्टी से बाहर चल रहे पूर्व विधायक माधौगढ़ संतराम कुशवाहा, पूर्व विधायक कालपी छोटे सिंह पूर्व विधायक कोंच अजय कुमार उर्फ पंकज के साथ पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी, छुन्ना पाल के साथ अवधेश निरंजन की वापिसी हुयी है। यह वापिसी बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश पर की गई है।
उन्होने बताया कि पिछले कई दिनों से सभी लोग बसपा में आने के लिये संदेश पहुंचा रहे थे और सभी पुराने साथियों को बसपा में शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधान सभा और लोक सभा चुनाव को देखते हुये सभी को शामिल किया गया है। इसके अलावा उन्होने बताया कि सभी को मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव की ज़िम्मेदारी दी गई है जिससे बसपा के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके और कैंपेनिंग कर सके।
(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन)