3 दिन और 5 क़त्ल से दहला बागपत, बदमाशों के आगे नतमस्तक पुलिस

0 17

बागपत — यूपी में एक तरफ ऑपरेशन क्लीन जारी दूसरी ओर क्राइम ग्राफ़ लगातार बढ़ रहा है। बागपत में 48 घण्टे की अंदर एक के बाद एक  हत्या की 5 वारदात सामने आई है।

जहाँ सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी की सरेआम उन्ही की  दुकान में घुसकर निर्मम तरीके से काटकर हत्या कर दी गई जबकि देर रात घर से बाहर बुलाकर एक शख़्स को गोलियों से भून दिया गया।

इसके अलावा  एक और युवक को उसके दोस्तों ने गोली मार दी थी जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक युवक को बेरहमी से चाकुओं से गोंदकर हत्या कर दी और शव नदी फेंक दिया गया। वही एक युवतीं कि हत्या कर शव जला दिया गया । सभी वारदाते बागपत के अलग लग थाना क्षेत्रों में अंजाम दी गई है। जिससे साफ ज़ाहिर है कि बागपत पुलिस क्राइम कंट्रोल करने में फेल साबित हो रही  है ।

Related News
1 of 1,456

दरअसल व्यापारी की हत्या की सनसनीखेज वारदात थाना सिंघवाली अहीर क्षेत्र के अमीननगर क्षेत्र की है जहां सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी  भंवर सिंह  अपनी परचून की दुकान के बाहर बैठे हुए थे तभी कुछ बदमाश वहाँ पहुँचे और भंवर सिंह  को दुकान के अंदर खींच लिया और सरेआम फावड़ा के ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान बदमाशो बड़ी ही बेरहमी से व्यापारी की गर्दन तक फावडे से काट दी । भंवर सिंह पास के ही पुथड गाँव के रहने वाले थे और कुछ साल पहले ही सिंचाई विभाग में बड़े बाबू के पद से रिटायर्ड हुए थे और सराय में परचून की दुकान चलाते थे ।

वही हत्या की अन्य अलग-अलग थाना क्षेत्रों की जहाँ बीती देर रात थाना चाँदीनगर क्षेत्र के खैला गाँव मे देर रात एक युवक को घर से बहार बुलाकर गोली मारी गई जबकि व कल  बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में भी एक युवक उसके दोस्तों द्वारा गोली मारी गई जिसके बाद उन्हें अस्पतालो में भर्ती कराया गया था जहाँ दोनों की मौत हो गई। इसके अलावा थाना बिनोली क्षेत्र में भी वाजिदपुर गाँव के एक  युवक  को चाकुओं से गोंदकर  मौत के घाट उतार दिया गया और शव कृष्णा नदी फेंक दिया गया।

वही थाना सिंघवाली अहीर क्षेत्र के ही महेशपुर चोपड़ा गाँव मे भी कल एक युवतीं कि हत्या कर शव जला दिया गया और गाँव के बाहर फेंक बदमाश फ़रार हो गए.।हालांकि पुलिस अभी तक किसी भी मामले में ख़ुलासा नही कर पाई है और तफ़्तीश की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है। लेकिन सवाल है कि आख़िर पुलिस बदमाशों के सामने के नतमस्तक क्यों होती जा रही है ।

(रिपोर्ट-मनुदेव उपाध्याय,बागपत)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...