भारत-नेपाल सीमा पर 3.71 लाख भारतीय व 20 हजार नेपाली मुद्रा बरामद
बहराइच–रुपईडीहा एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त जांच के दौरान दो वाहन से 3.71 लाख रुपये भारतीय तथा 20 हजार रुपये नेपाली मुद्रा के साथ दो को गिरफ्तार किया है।
बरामद रुपयों को कोषागार कार्यालय भेजकर चालकों को एसडीएम कोर्ट भेजा गया है। यहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस व एसएसबी के जवानों ने जांच तेज कर दी है। एसएसबी 42वीं वाहिनी के उप कमांडेंट शैलेष कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल व पुलिस का संयुक्त बैरियर लगाकर आने-जाने वालों की जांच की जा रही है। गश्ती दल की टीम ने रविवार देर रात को नेपाल से भारत आ रहे दो वाहनों को रोक कर जांच की गई तो उसमें नकदी मिली। इस पर दोनों वाहन चालकों को हिरासत में ले लिया गया। प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि आचार संहिता दौरान 50 हजार से अधिक की नकदी लेकर नहीं चल सकते। अधिक नकदी के लिए कागजात होने चाहिए, लेकिन इनके पास कागजात नहीं मिले। डीसीएम संख्या यूपी 40- 8787 के चालक नूरुद्दीन पुत्र जाकिर खां निवासी पुरानी बाजार नानपारा के पास से 329030रुपये भारतीय बरामद किए गए। जबकि वाहन संख्या यूपी 40- 3030 के चालक रईस पुत्र वाजिद अली निवासी सगुना थाना रुपईडीहा के पास से 42 हजार रुपये भारतीय तथा 20 हजार रुपये नेपाली मुद्रा बरामद की गई।
बरामद रुपये को कब्जे में लेकर कोषागार कार्यालय भेज दिया गया है। दल में उपनिरीक्षक उमाकांत मिश्रा, रंजय लाल साहनी, आलोक विक्रम सिंह, एसएसबी के उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार गॉल्टा, रामकेश, राकेश समेत अन्य मौजूद रहे।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच )