रनवे पर निकला विमान का पहिया,बाल-बाल बचे 298 यात्री
लखनऊ — उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब उडान भरने के दौरान विमान का पहिया निकल गया.बताया जा रहा है कि इस विमान में लगभग 298 यात्री सवार थे.
दरअसल बुधवार को यहां सऊदी एयरलाइंस का विमान एसवी-895 उड़ान भरने के लिए तैयार था, लेकिन उसी वक्त विमान का आगे का पहिया रनवे पर निकल गया, जैसे ही तकनीकी खराबी की खबर पायलट को पता चली, उसने उड़ान भरने से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए.इस विमान में क्रू मेंबर समेत कुल 298 लोग सवार थे.
वहीं घटना की जानकारी होते ही एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया, फौरन इंजीनियरों को बुलाया गया. काफी मशक्कतों के बाद भी उसे ठीक नहीं किया जा सका. इसकी वजह से कई फ्लाइट को दूसरे रूट पर डायवर्ट किया गया.इसके कारण हजारों यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर देर रात तक फंसे रहे.
एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शाम 5:30 बजे सऊदी एयरलाइंस का विमान रियाद के लिए उड़ान भरने वाला था, तभी तकनीकी खराबी आ गई. विमान को रन-वे से हटाने में ग्राउंड स्टाफ को कई घंटे लग गए.इसके अलावा लखनऊ से उड़ाने भरने वाले विमानों को उड़ान भरने से पहले ही एयरपोर्ट पर रोक दिया गया.