न्यूज डेस्क — दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है जो अंडरवियर में सोना छिपाकर लाया था। कस्टम विभाग ने उसके पास से 840 ग्राम सोना और सोने का पेस्ट बरामद किया है। इसकी कीमत 29 लाख रुपये से ज्यादा है।कस्टम विभाग के मुताबिक आरोपी भारतीय यात्री दोहा से नौ अक्टूबर को लौटा था। उसे एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर पकड़ा गया। उसके खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हाल में एक यात्री को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसने अंडरगारमेंट्स में करीब 30 लाख रुपये कीमत का सोना छुपा रखा था। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक सूचना के बाद मॉस्को से आए यात्री को 22 सितंबर को पकड़ा गया।उसने अंडरगारमेंट्स में 6 सोने के बिस्कुट और 4 सोने के तार छुपा रखे थे जिसका वजन करीब 800 ग्राम निकला। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है। यात्री को कस्टम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया था।