286 रिक्रूट पासिंग आउट परेड के बाद सेना में शामिल

0 67

फर्रुखाबाद–फतेहगढ़ आर्मी सेंटर स्थित सिखलाई रेजिमेंट सेंटर में 9 माह की कड़ी मेहनत करने के बाद आज परेड ग्राउंड पर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया।

जिसमें रिक्रूट ने अपनी अपनी अनुसाशन ,कदम ताल के साथ देश की सेवा के लिए नई मिसाल पेश की है।परेड में बैंड की धुन पर 286 रिक्रूटों ने परेड की है।उसके बाद सभी ने देश पर ईमानदारी से मर मिटने की कसम खाई। बिग्रेडियर जी एस जामवाल ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह सैनिक देश के लिए हमेशा तैयार रहेंगे उसके साथ सिखलाई रेजिमेंट में जवानों कि संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इन जवानों के माता पिता को धन्यवाद करता हूं कि जिन्होंने अपने बेटे को सेना में भर्ती करा कर देश की सेवा के लिए दिया है।ट्रेनिग के दौरान पीटी, फायरिंग,शारीरिक दक्षता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दो सैनिकों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया है।सिखलाई रेजिमेंट में कहा जाता कि एक सैनिक सौ के बराबर होता है।

Related News
1 of 73

इस मौके पर सैनिकों के माता पिता को मेडल देकर उनको भी सम्मानित किया है।इस दौरान आर्मी बैंड ने देश भक्ति कि धुन बजाकर सभी का मन मोह लिया है।पासिंग आउट परेड के दौरान उसकी ड्रोन कैमरे से रिकार्ड किया गया।कार्यक्रम में कर्नल एस के पाण्डेय,कर्नल एस के मोहला,सूबेदार मेजर गुरबक्श सिंह,बलविंदर सिंह,नायब सूबेदार रविन्द्र सिंह सहित सैकड़ों सेना के अधिकारी मौजूद थे ।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...