यूपी में देर रात 26 और IAS अधिकारियों के तबादले

0 13

लखनऊ — सत्ता परिवर्तन के बाद यूपी योगी सरकार के आते प्रदेश में तबादलो का शुरु हुआ दौरा अभी थमा नहीं है.इसी कड़ी में शुक्रवार रात नौ जिलों के डीएम सहित 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए.

Related News
1 of 1,456

जिसमें खनन घोटाले में सीबीआई जांच के दायरे में आए आईएएस अधिकारी संतोष कुमार राय को हटाकर शासन ने प्रतीक्षा में डाल दिया है. इसी कड़ी में डीएम गाजियाबाद रितु माहेश्वरी को मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा बनाया गया है.जबकि अमेठी के जिलाधिकारी राम मनोहर मिश्रा को भी हटा दिया गया है. उनके स्थान पर प्रशांत शर्मा को अमेठी का नया डीएम बनाया गया है. 

देखिए लिस्ट…

  1. प्रशांत शर्मा-डीएम अमेठी बने
  2. माला श्रीवास्तव-डीएम बस्ती
  3. इंद्र विक्रम सिंह-डीएम शाहजहांपुर
  4. शकुंतला गौतम-डीएम बागवत
  5. अवधेश तिवारी-डीएम महोबा 
  6. अजय शंकर पाण्डेय-डीएम गाजियाबाद
  7. शैल्वा कुमारी जे-डीएम मुजफ्फरनगर
  8. सुखलाल भारती-डीएम एटा बने
  9. रमाकांत पाण्डेय-डीएम बिजनौर
  10. अमृत त्रिपाठी-विशेष सचिव वित्त
  11. आईपी पाण्डेय-विशेष सचिव आबकारी
  12. राम मनोहर मिश्रा-विशेष सचिव ग्राम विकास
  13. सहदेव-विशेष सचिव एपीसी शाखा
  14. पवन कुमार-विशेष सचिव आवास
  15. सुजीत कुमार-सीईओ ग्रामीण सड़क प्राधिकरण
  16. जीतेंद्र प्रताप सिंह-निदेशक मंडी परिषद
  17. राजशेखर-एमडी यूपी रोडवेज
  18. धीरज साहू-एमडी रोडवेज का काम हटा
  19. आर.रमेश कुमार-सचिव उच्च-माध्यमिक शिक्षा
  20. आभा गुप्ता-विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण
  21. शेषनाथ-एमडी यूपीएग्रो
  22. चंद्रभूषण-विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी
  23. कुणाल सिल्कू-मिशन निदेशक कौशल विकास
  24. निदेशक सेवायोजन भी रहेंगे सिल्कू 
  25. संतोष राय को वेटिंग में डाला गया
  26. आलोक टंडन से नोएडा सीईओ का काम हटा
  27. रितु महेश्वरी-सीईओ नोएडा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...