26/11 की बरसीः राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

0 14

न्यूज डेस्क — मुंबई हमले की 10वीं बरसी पर एक बार फिर जख्म हरा हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी है।देशभर में आज लोग मुंबई हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Related News
1 of 1,067

वहीं राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि आज से दस वर्ष पहले मुंबई में हुए आतंकी हमलों से संतप्त व्यक्तियों और परिवारों को हम याद करते हैं। अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को हमारा नमन। न्याय को सुनिश्चित करने और आतंकवाद को परास्त करने के लिए भारत पूर्णतया प्रतिबद्ध है। वहीं पीएम मोदी ने भी हमले में जान गंवाने वाले लोगों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

रब्बी इज़राइल कोजलोव्स्की ने रविवार को कहा कि स्मारक के पहले चरण में 26/11 हमले में मारे गए लोगों के नाम की पट्टिका लगी होगी। उन्होंने बताया कि रविवार से इस इमारत को नरीमन लाइट हाउस के नाम से जाना जाएगा और यह शांति के एक नए अध्याय के तौर पर महत्वपूर्ण होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...