25 की हुई आलिया,बर्थडे पर खोला यह राज़ !

0 33

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ था. आलिया ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी. उस वक्त वह महज 19 साल की थीं.

Related News
1 of 283

अपनी पहली फिल्म में भले ही उनकी एक्टिंग दर्शकों को ज्यादा पसंद न आई हो लेकिन उसके बाद से आलिया ने हमेशा ही अपनी फिल्मों में अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीता. आलिया को अपना बॉलीवुड करियर शुरू किए हुए अभी 6 साल ही हुए हैं लेकिन अपने 6 साल के करियर में उन्होंने हर बार अलग तरह के किरदार निभाए हैं. 

फिल्म ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद आलिया ‘हाईवे’ में नजर आईं थी और इस फिल्म में उनके किरदार से लेकर उनकी एक्टिंग तक ने सबको उनका फैन बना दिया. दरअसल, पहली फिल्म में एक स्टुंडेट की भूमिका में नजर आईं आलिया का इस फिल्म में किरदार काफी अलग था और उन्होंने अपने किरदार को काफी खूबसूरती से निभाया. इसके बाद वह फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में दिखाई दीं और इस फिल्म में भी उन्होंने अपने किरदार को बेहद ही खूबसूरती से निभाया. आलिया ने अपनी अब तक के करियर में हमेशा ही अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं. 

वहीं आलिया ने अपनी आने वाले फ़िल्म ‘राज़ी’ से एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने होने का मायना बताया और खुद को बर्थडे विश भी किया.यही नहीं आलिया भट्ट ने एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वो फ़िल्में अपनी रोजी-रोटी के नहीं करतीं, बल्कि उनकी फ़िल्में उन्हें जीने की एक वजह देती हैं! आलिया के मुताबिक फ़िल्मों के ज़रिये ही उन्हें यह अहसास होता है कि वो ज़िन्दा हैं!

बता दें कि आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक हैं। आलिया अपनी फ़िल्म ‘राज़ी’ का शूट पूरा करने के बाद रणवीर सिंह के साथ ‘गली बॉय’ की शूटिंग में बिजी हैं। साथ ही वो रणबीर कपूर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ पर भी काम शुरू कर चुकी हैं! आलिया भट्ट ने बहुत ही तेज़ी से अपनी एक बुलंद पहचान बना ली है और आज वो टॉप की अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...