पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के तीन इनामी बदमाश ढेर
अलीगढ़– अलीगढ़ पुलिस को सर्विलांस की मदद से पिछले कई दिनों से जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध बदमाशों द्वारा किसी जघन्य घटना को अंजाम देने की जानकारी मिल रही थी।
शुक्रवार देर रात सर्विलांस टीम को बदमाशों की लोकेशन थाना दादों क्षेत्र में मिली रही थी तो सर्विलांस, क्यूआरटी और स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में बदमाशो की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम का गांव सीकरी जंगलों में बदमाशो के गैंग से आमना सामना हो गया। पुलिस टीम ने बदमाशों को टोका तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो मुठभेड़ में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए व अन्य बदमाश मोके से फरार हो गए। मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मी विनोद ओर मनोज बदमाशो की गोली से घायल हो गए। उपचार को लाते समय रास्ते मे बदमाशो ने पूंछताछ के दौरान अपने नाम आदित्य ,एहसान ,वसीम बताने के साथ पिछले दिनों जनपद कासगंज के सहावर में डकैती के दौरान चौहरे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता होना बताया।
बदमाशो को उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल लाया गया ;जहाँ तीनो बदमाशो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बदमाशो के कब्जे से तमंचे,पिस्टल ओर डंडे बरामद हुए है। वही मारे गए दो बदमाशों पर जनपद कासगंज से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। घायल पुलिस कर्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम फरार बदमाशों की तलाश में जंगलों में काम्बिंग कर रही है।
(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )