रायबरेलीः एनटीपीसी प्लांट में बडा हादसा,25 की मौत, 200 से ज्यादा घायल

0 18

रायबरेली — उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन एनटीपीसी के प्लांट में ब्वायलर का पाइप फटने से खबर लिखे जाने तक 25 लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है। जबकि 200 से अधिक घायल होने की सूचना आ रही है। वही इस भीषण हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

Related News
1 of 1,062

बताया जा रहा कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त प्लांट में 200 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। जहां यह हादसा हुआ वहां 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। फिलहाल प्लांट में किसी भी बाहरी को प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। सीआईएसएफ ने पूरे प्लांट को अपने घेरे में ले लिया है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हालांकि अभी तक एनटीपीसी और जिला प्रशासन ने अभी मृतकों के आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है.वहीं एनटीपीसी हादसा के बाद केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने यूपी के स्वास्थ्य मंत्री से जानकारी ली है।

उधर एनटीपीसी में बड़े हादसे के बाद लखनऊ के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। 50 एम्बुलेंस लखनऊ और आस-पास के जिलों से भेजी गई हैं।केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में 50 बेड रिजर्व किए गए हैं। इसके अलावा 40 बेड सिविल और 40 लोहिया अस्पताल में रिजर्व किए गए हैं। वहीं बलरमपुर अस्पताल में 25 और 10 लोकबंधु अस्पताल में बेड रिजर्व किए गए हैं।

उधर डीएम समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। कमिश्नर लखनऊ, आईजी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं केजीएमयू लखनऊ को इलाज के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।घटनास्थल पर जिले के सीएमओ और सीएमएस मौजूद हैं।वही सीएम योगी ने ऊंचाहार दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव गृह को बचाव व राहत कार्य हेतु हर संभव मदद के निर्देश दे दिये हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...