इस बार 249 कैदी देंगे यूपी बोर्ड की परीक्षा

0 28

इलाहाबाद– आगामी 6 फरवरी से यूपी बोर्ड (माध्यमिक शिक्षा परिषद) की परीक्षाएं शुरू हो रहीं हैं और इस बार भी विभिन्न प्रकार के अपराधों की वजहों से जेलों में बंद 249 कैदी हिस्सा लेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर इस बार भी इन कैदियों के एग्जाम जेल के अंदर ही कराया जाएगा।

Related News
1 of 1,456

इसके लिए यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने जेल प्रशासन से जेलों में बंद कैदियों के एग्जाम के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। बोर्ड की ओर से जेल अधीक्षकों से तैयारियों की रिपोर्ट मांगी गई है। उत्तर प्रदेश की 8 जेलों में यूपी बोर्ड अपनी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा जेलों में निरुद्ध कैदियों के लिये कराता है। इस बार जेल में बंद कैदियों में से 249 कैदियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इनमें से 144 कैदियों ने हाईस्कूल के लिए जबकि 105 कैदियों ने इंटर की परीक्षा के लिए आवेदन किया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सकुशल व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये बोर्ड ने जेल अधीक्षकों को अपनी सूची भेज दी है और अब जेल में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

उत्तर प्रदेश के 8 जेलों में परीक्षा केंद्र बनते हैं, जिनमे सेंट्रल जेल बरेली, आदर्श कारागार लखनऊ, जिला कारागार फिरोजाबाद, जिला कारागार गाजियाबाद , सेंट्रल जेल फरुखाबाद, सेंट्रल जेल वाराणसी , जिला कारागार बाँदा, जिला कारागार गोरखपुर शामिल है। इस बार इन जेलो में बने परीक्षा केन्द्र पर 249 कैदी परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...