24 मतदान कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश
फर्रुखाबाद–जनपद में चतुर्थ चरण में होने वाले लोकसभा मतदान के सम्बन्ध में मतदान कर्मियों को वीवीपैट व ईवीएम के संचालन की जानकारी दी।फतेहगढ़ के राजकीय बालक इंटर कालेज में मतदान कर्मियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया|
जिसमे मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र पैंसिया ने मतदान कर्मियों को को वीवीपैट व ईवीएम के संचालन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से पहले ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी आवश्यक है। इससे मतदान के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी|जिलाधिकारी मोनिका रानी ने भी मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण में जाकर निर्देश दिये| जिले में सामान्य लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सरकारी कर्मचारियों को द्वितीय प्रतिक्षण दिया जा रहा है।
जहां पर ईवीएम व वीपी पैड मशीन के वारे में बारीकी से जानकारी दी गई थी।जिसमे 29 तारीख को होने वाले मतदान के लिए सभी ट्रेनिग दी जानी थी उसी के चलते सभी कर्मचारियों को बुलाया गया था।लेकिन 24 कर्मचारियों ने प्रतिक्षण में भाग नही लिया उसी के चलते सीडीओ में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश जारी कर दिए है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)