लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 24 लाख का सोना, 1 गिरफ्तार
लखनऊ — उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब एयरपोर्ट से तस्करी के लिए जा रहा 24 लाख बरामद किया । तस्कर इस सोने को दुबई से वैक्यूम क्लीनर में छिपाकर ला रहा था। इस मामले में कस्टम विभाग ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर 2.15 बजे विमान से उतरे यात्रियों की गहनता से जांच की गई। इसी दौरान एक यात्री के पास मौजूद वैक्यूम क्लीनर की जांच की गई तो कस्टम विभाग को 715 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत 24 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में यात्री ने अपना नाम कुशीनगर जिले के फाजिल नगर निवासी शकील अहमद बताया। कस्टम अधिकारियों ने जब उससे सोने के बारे में पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे सका।