लखनऊ डीएम सहित 24 IPS अफसरों के तबादले, 8 जिलों के कप्तान बदले

0 43

लखनऊ–गुरुवार देर रात यूपी सरकार ने कुल 24 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। जिलों में कप्तान के पद पर तैनात प्रमोटी अफसरों को साइड पोस्टिंग दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में क्राइम कंट्रोल में नाकाम पुलिस कप्तान सुरेश राव आनन्द कुलकर्णी समेत आठ जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं। एसपी महोबा स्वामी नाथ को एसपी एसीओ लखनऊ, एसपी कौशाम्बी प्रदीप गुप्ता को एसपी विजिलेंस लखनऊ, फतेहपुर के एसपी रमेश को एसपी इंटेलिजेंस मुख्यालय और एसपी चित्रकूट मनोज कुमार झा को एसपी रेलवे प्रयागराज बनाया गया है। 2013 बैच के आईपीएस हापुड़ के एसपी यशवीर सिंह को एसडीआरएफ का कमांडेंट बनाया गया है।

Related News
1 of 1,024

लखनऊ के एएसपी ट्रांसगोमती अमित कुमार द्वितीय को एएसपी उत्तरी बनाया गया है। यहां तैनात सुकीर्ति माधव को वाराणसी में एसपी सुरक्षा बनाया गया है। प्रयागराज में तैनात अमित कुमार आनंद को प्रभारी एएसपी सिटी मुरादाबाद के पद पर तैनाती मिली है। एएसपी सुरक्षा शैलेंद्र कुमार राय को एएसपी विधानसभा सुरक्षा बनाया गया है।

आईपीएस अफसरों के तबादलेः 

प्रभाकर चौधरी-एसएसपी वाराणसी
आशीष श्रीवास्तव-एसपी सोनभद्र
अनूप सिंह-एसपी श्रावस्ती बने
मनीलाल पाटीदार-एसपी महोबा बने
अभिनंदन-एसपी कौशाम्बी बने
प्रशांत वर्मा-एसपी फतेहपुर बने
संजीव सुमन-एसपी हापुड़ बने
अंकित मित्तल-एसपी चित्रकूट
अमित कुमार-एसपी उत्तरी लखनऊ
सुकीर्ति माधव-एसपी सुरक्षा वाराणसी
अतुल शर्मा-एसपी ग्रामीण अलीगढ़
रविंद्र कुमार-एसपी सिटी बरेली बने
रोहन प्रमोद-एसपी सिटी आगरा बने
अनिल कुमार दितीय-एएसपी कानपुर पश्चिम
अमित आनंद-एसपी सिटी मुरादाबाद
आनंद कुलकर्णी-एसपी साइबर क्राइम लखनऊ
यशवीर सिंह-सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ
स्वामीनाथ-एसपी एसीओ लखनऊ बने
प्रदीप गुप्ता-एसपी विजिलेंस लखनऊ
रमेश-एसपी इंटेलीजेंस लखनऊ
मनोज झा-एसपी रेलवे प्रयागराज बने
लल्लन राय-एसपी ईओडब्ल्यू लखऩऊ
राजेश श्रीवास्तव-एसपी टीजी लखनऊ
शैलेंद्र राय-एसपी विधानसभा सुरक्षा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...