ADG नवनीत सिकेरा समेत 24 IPS अफसरों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी…
यूपी के 24 आईपीएस (IPS) अफसरों को बनाया गया चुनाव पर्यवेक्षक...
पांच राज्यों में होने जा रहे विधान सभा चुनाव के लिए यूपी के 24 आईपीएस (IPS) अफसरों को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसमें अधिकतर अधिकारी एडीजी और आईजी रैंक के हैं।
ये भी पढ़ें..यूपी में 4 IAS व 9 वरिष्ठ PCS अफसरों का तबादला
इन अफसरों का नाम शामिल…
जानकारी के अनुसार यूपी के जिन IPS अफसरों को बंगाल, असम, पांडुचेरी, केरल और तमिलनाडु के लिए चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है।उसमें लखनऊ के पूर्व पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय, डीजीपी मुख्यालय पर तैनात एन रविंद्र, विजय प्रकाश और नवनीत सिकेरा का नाम शामिल है। डीजीपी मुख्यालय के सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग की ओर से जो अधिकारी मांगे गए थे उसमें वरिष्ठता के क्रम में अधिकारियों की सूची डीजीपी को भेज दी गई थी।
नए अधिकारियों को दिया गया मौका
इसमें कई ऐसे अफसर शामिल थे जो फील्ड में तैनात हैं। मसलन लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की तैनाती भी विधानसभा चुनाव वाले जिले में कर दी गई थी। लेकिन डीजीपी ने फील्ड में लगे अधिकारियों को भेजे जाने में असमर्थता जताई गई। उनके स्थान पर नए IPS अधिकारियों को मौका दिया गया है।
ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)