24 अंगुलियां बच्चे के लिए बनी मुसीबत, बलि के लिए परिजन दिन-रात करते है निगरानी

0 20

बाराबंकी– राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले से एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां किशोर के हांथ-पैरों की 24 अंगुलियां उसके परिवार के लिए मुसिबत बन गई है। मौत के डर से युवक ने स्कूल जाना भी छोड़ दिया है।

Related News
1 of 1,456

बेटे की बलि देने की खबर से घबराए घरवाले उसकी सुरक्षा में रात-रात भर जागते है। पीड़ित परिवार ने सीओ से मिलकर सुरक्षा की मांग की है। वहीं एसपी वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रा को परेशान करने वालो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मामला जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के गुर्री गांव का है। जहां गांव के निवासी खुन्नीलाल का बेटा सुरेंद्र उर्फ शिवनंदन (14) कक्षा नौ का छात्र है। दरअसल लड़के के रिश्तेदार ही किसी तांत्रिक बाबा के अंधविश्वास और टोने-टोटके के जाल में फंसकर उसकी बलि देने की कोशिश में लगे हैं। जिसके चलते लड़के का पूरा परिवार डर-डर कर जिंदगी गुजारने को मजबूर है।

सुरेंद्र ने सीओ रामनगर एसके राय को दिए एक शिकायत पत्र में बताया कि उसके पैर में 24 अंगुलिया है। जिसकी वजह से उसके रिश्तेदार भागीरथ और हंसराज समेत कुछ लोग उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और एक बाग में बैठकर पूजा करवाई। यहां उन्होने उसकी अंगुलियों में रंग लगाकर निशान लगवाए। लेकिन तभी वहां मौजूद एक बाबा ने कहा कि आज शुक्रवार है। बलि यदि गुरुवार को दें तो धन मिलेगा। 

सुरेद्र ने आगे बताया कि सही दिन न होने की वजह से उन्होने उसे छोड़ दिया। और उसे धमकी दी अगर इस बात की जानकारी किसी को हुई तो वह उसकी जान ले लेंगे। लेकिन घबराए सहमें सुरेद्र ने घर पहुंचते ही, परिजनों को पूरी आपबीती बताई। जिसके बाद पूरा परिवार सुरेंद्र की 24 घंटे रखवाली कर रहा है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...