22 वर्षीय युवक हुआ प्रेग्नेंट ! कुदरत का करिश्मा या डॉक्टर की चूक

0 17

अलीगढ— आप मानें या न माने ! अल्ट्रा साउंड में डाक्टर ने एक 22 वर्षीय युवक को प्रेग्नेंट बताया है। यह कुदरत का करिश्मा कहें या डाक्टर की चूक। लेकिन रिपोर्ट के बाद युवक को मानसिक आघात पहुॅचा है और उसका बदनामी के डर से रो-रोकर बुरा हाल है। 

 

उसने इस रिपोर्ट को लापरवाही बताते हुए चुनौती दी है और इसकी लिखित शिकायत डीएम, सीएमओ से लेकर मुख्यमंत्री तक से की है। 

Related News
1 of 1,456

बता दें कि एटा जनपद के अलीगंज कस्बा निवासी सतीशचन्द्र का बेटा दर्शन पिछले 4 वर्षों से अलीगढ कासिमपुर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है। दर्शन को पेट मे दायीं ओर दर्द हुआ था तो वह मित्र की सलाह पर गुरुवार को क्वार्सी स्थित सनराइज हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराने पहुच गया। दर्शन का कहना है वहां उसकी दो जांचे हुयीं और रिपोर्ट देकर कह दिया कि किसी अच्छे डॉक्टर से उपचार करा लें। पढ़ा लिखा नहीं होने पर दर्शन ने यह रिपोर्ट फैक्ट्री पहुचकर अपने सुपरवाइजर को दिखाई। रिपोर्ट देखकर सुपरवाइजर भी हैरत में आ गया और उसने कहा कि दर्शन तू तो प्रैग्नेंट है। यह सुन दर्शन के भी पैरों तले जमीन खिसक गई। एक अन्य डॉक्टर ने भी इसकी पुष्टि कर दी। बात पूरी फैक्ट्री और उनके मिलने जुलने वालों में फैल गयी। 

दर्शन ने रोते हुए बताया कि इस बदनामी से वह रात भर सो नहीं पाया। पूरी रात रोते हुए तनाव में गुजरी। शुक्रवार सुबह उसने ठान लिया कि मरीजों से खिलवाड़ करने वाले ऐसे हॉस्पिटल को सबक सिखाकर ही दम लेगा। उसने डीएम के नाम शिकायत में हॉस्पिटल संचालक डॉ आलोक गुप्ता, अल्ट्रासाउंड करने वाले स्टाफ पर कठोर कार्यवाही की मांग की। इसकी प्रति उसने सीएमओ, अपर निदेशक ,प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री को भी भेजी हैं।

अल्ट्रा साउंड की रिपोर्ट सनराइज हॉस्पिटल के डॉ आलोक गुप्ता के हस्ताक्षर से गुरुवार को जारी की गई है। जिसमे 22 वर्षीय युवक दर्शन की जांच का निष्कर्ष ये है कि उसे बच्चादानी की नली (फिलोपियन ट्यूब) में गर्भ ठहर गया है। इसी रिपोर्ट में गुर्दे की नली में सूजन भी बताई गई है। रिपोर्ट से जाहिर है कि अल्ट्रासाउंड गुर्दे का ही किया गया। लेकिन इसी जांच में उसे प्रैग्नेंट भी घोषित कर दिया।

अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय अनिल कुमार त्रिपाठी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। वहीं डा. आलोक गुप्ता से  सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन डाक्टर ने फोन नहीं उठाया। 

(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...