कोटा से बलिया पहुंचे 212 छात्र, हुआ मेडिकल परीक्षण
बलिया–राजस्थान के कोटा से बलिया पहुचे छात्रों का मेडिकल परीक्षण किया गया। शहर के कई होटलों में रखा गया छात्रों को।बलिया के जिलाधिकारी ने कहा निगेटव पाए जाने पर छात्रों को सरकारी बसों से उनके घर भेजा जाएगा।
देश मे बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच राजस्थान के कोटा से 205 छात्र बलिया पहुचे। रोडवेज बस से पहुचे छात्रों को शहर के अलग अलग होटलों में भेजा गया । जहां इन छात्रों का मेडिकल चेकअप किया गया। बलिया पहुचे छात्रों ने बताया कि कोटा में यूपी के 8 हज़ार छात्र है जिनमे से कई छात्र पीजी में रहते है और उनके लिए खाने पीने की भी दिक्कत शुरू हो गई थी ।
बलिया पहुचे छात्रों के थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही रैपिड सेम्पल टेस्ट भी किया गया । बलिया के जिलाधिकारी ने बताया कि कि छात्रों को शहर के विभिन्न होटलों में रखा गया है जिनके के लिए भोजन का भी। इंतज़ाम है। जिलाधिकारी ने कहा कि चीन से आये हुए पाँच लाख रैपिड टेस्ट किट में से 300 किट बलिया को मिला है जिनके जरिये छात्रों का टेस्ट किया जा रहा है । जो छात्र निगेटव पाए जाएंगे उनको सरकारी बस से घर भेज दिया जाएगा।
(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)