21 साल बाद किसी भारतीय कप्तान ने बनाया दक्षिण अफ्रीका में शतक
स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 307 रनों पर ही सिमट गया.इसकी साथ अफ्रीका ने भारत पर 28 रनों की बढ़त बना ली है.
इस दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक पूरा कर लिया है.इस शतक के साथ ही विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के बाद दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने आज से 21 साल पहले यहां पर टेस्ट शतक बनाया था. लेकिन उसके बाद से किसी भी दौरे पर धोनी से लेकर द्रविड़ तक और कोई भी भारतीय कप्तान शतक नहीं बना सका.
टेस्ट क्रिकेट में 21वां शतक (153) जमाने के साथ ही विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर, हार्वी, गैरी कर्स्टन, एंड्र्यू स्ट्राउस, एबी डीविलियर्स और डेविड बोन की बराबरी कर ली है. हालांकि इनमें से अब सिर्फ वार्नर और एबी डीविलियर्स ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रीय हैं. विराट ने इस मकाम तक पहुंचने में सबसे कम पारियां खेलीं.
हालांकि टेस्ट के तीसरे दिन की शुरूआत बेहद खास नहीं रही. भारतीय कप्तान का शतक पूरा करने के साथ ही हार्दिक पांड्या एक खराब रन लेने की कोशिश में रन-आउट हो गए. आखिरी अपडेट मिलने तक पूरी भारतीय टीम ३०७ रनों पर आउट हो गई.कोहली ने 153 रनों की शानदार पारी खेली इसके अलावा अश्विन ने 38 रन विजय ने 46 रन बनाए.