बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। जिला पुलिस की टीम में पुलिस अधीक्षक लगातार अफसरों का तबादला कर उन्हें नई जगह पर पोस्टिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..सेक्स रैकेट खुलासे में फसी पुलिस, पूर्व सीओ समेत 10 पुलिसकर्मियों पर केस
इसी क्रम में बक्सर जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें से 21 दारोगा और 30 एएसआई को जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित किया गया है। उसमें ज्यादातर पुलिस अफसर पुलिस लाइन में थे। जिन्हें पुलिस कप्तान ने विभिन्न थानों में भेजा है। बता दें कि इससे पहले भोजपुर और जमुई जिले में पुलिस प्रशासन बड़ा फेरबदल किया था।
चुनाव को लेकर हुआ तबादला
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में लॉ एंड आर्डर की स्थिति को बनाये रखने के लिए इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर जिला पुलिस बल को मजबूत किया जा रहा है। बक्सर के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने फर्स्ट बिहार झारखंड को इस बात की जानकारी दी कि फिलहाल जिले में पूरी तरह स्थिति कंट्रोल में है। वे विधि-व्यवस्था बनाये हुए हैं। निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए ही अधिकारियों को नई जगह पर पदस्थापित किया गया है।
ये रही लिस्ट…
ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )