कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर आर्मी चीफ ने पाक को दी चेतावनी
न्यूज डेस्क– 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में भारत को विजय मिली थी, इस वजह से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। कारगिल विजय के 20 साल पूरे होने पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है।
इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने जो विश्वास सेना पर दिखाया था उसे हमने पूरा किया। जनरल रावत ने कहा कि युद्ध शुरू होने से पहले से ही हम जीत के लिए आश्वस्त थे। जनरल रावत ने पाकिस्तान को भी सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पाक अपनी हिमाकतों से बाज आए वर्ना और सख्त परिणाम भुगतने होंगे।
बता दें पाक ने कारगिल युद्ध की शुरुआत 3 मई 1999 को ही कर दी थी, जब उसने ऊंची पहाड़ियों पर 5,000 सैनिकों के साथ घुसपैठ कर कब्जा जमा लिया था। इस बात की जानकारी जब भारत सरकार को मिली तो सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए ‘ऑपरेशन विजय’ चलाया। कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को उसका अंत हुआ। इसमें भारत की विजय हुई। इस दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान हेतु मनाया जाता है।