2023 क्रिकेट विश्वकप और अगली चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत को

0 18

स्पोेर्ट्स डेस्क — भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 2019 विश्वकप से पहले ही एक बड़ी खबर आ गई है. भारत, साल 2023 में होने वाले क्रिकेट विश्वकप और 2021 में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजक होगा.

2019 विश्वकप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाना है इसके बाद 2023 में होने वाला 50 ओवरों का क्रिकेट विश्वकप भारतीय सरज़मीं पर होगा. भारत इससे पहले भी साल 1987, 1996 और 2011 में भारत 50 ओवरों के विश्वकप का सफल आयोजन कर चुका है. 2011 विश्वकप तो इचना कामयाब हुआ था कि उसे रिकॉर्ड दर्शकों ने भी देखा था. 2011 में भारत में खेले गए विश्वकप का विजेता भी भारत ही रहा था.

Related News
1 of 163

इस विश्वकप को भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को एक यादगार विदाई दी थी.मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी क्रिकेट विश्वकप की विजेता है. उन्होंने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड में खेले गए विश्वकप को जीता था.

विश्वकप के अलावा 2021 में प्रस्तावित आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन भी भारत में ही होगा. इसी साल इंग्लैंड में खेले गई आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत रनर-अप रहा था. जहां पर फाइनल मुकाबले में उसे अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पडा.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...