एटीम से नहीं निकलेंगे 2000 के नोट,जल्द बंद करने की योजना !

0 17

न्यूज डेस्क –पीएम मोदी द्वारा भारत में नोटबंदी के बाद चलन में आए 2000 के नोट जल्द ही एटीएम से गायब हो जाएंगे. इनकी जगह 500, 200 और 100 के नोट ही एटीएम से निकलेंगे. शुरुआत में कुछ चुनिन्दा एटीएम से ही 2000 के नोट निकलेंगे, फिर इन्हें चलन से बंद कर दिया जाएगा.

Related News
1 of 1,456

दरअसल, नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत से बचने के लिए रिज़र्व बैंक ने 2000 के नोटों की बड़े पैमाने पर छपाई की थी. इससे कैश की किल्लत तो दूर हुई लेकिन 2000 के नोट लोगों की तिजोरी में जमा होने लगे.इसके अलावा मीडिया में भी खबर आई थी कि 2000 के नोट वापस नहीं आ रहे हैं. वहीं जमाखोरी की बात को अब आरबीआई ने भी स्वीकार किया है. फिलहाल 2000 के नोटों की छपाई कम हो रही है. सूत्रों की माने तो अब इसकी छपाई भी बंद कर दी गई है,हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई. 

रिज़र्व बैंक का पूरा फोकस अब 200 के नोटों पर है. आने वाले दिनों में न सिर्फ इसका चलन बढ़ेगा बल्कि देश के अधिकांश एटीएम इसके लिए तैयार भी किए जा रहे हैं. कानपुर स्थित आरबीआई के ऑफिस में पिछले तीन महीने में सबसे ज्यादा 200 रुपए नोटों की खेप उतरी है. आरबीआई का निर्देश है कि 500 की एक गड्डी देने की जगह 200 की दो और 100 की एक गड्डी दी जाये.

रिज़र्व बैंक के निर्देशानुसार अब एटीएम से 500, 200 और 100 के नोट ही मिलेंगे. देश भर के 40 फीसदी एटीएम को इसके लिए तैयार किया जा चुका है. आने वाले दिनों में इनका चलन बढ़ने वाला है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...