कोरोना का कहरः यूपी के इस गांव में 13 दिन में 20 की मौत, पलायन को मजबूर लोग

0 448

देश में कोरोना की दूसरी लहर शहरों के बाद गांव में कहर बनकर टूट रही है. वहीं ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो गई है, जिसकी वजह से मौतों (killed) का आंकड़ा डराने वाला है.

ये भी पढ़ें..यूपी में कोरोना से अनाथ हुए बच्चे राज्य संपत्ति घोषित, योगी सरकार उठाएगी पूरा जिम्मा

13 दिनों में 20 की मौत

दरअसल हम बात कर रहे है यूपी के हमीरपुर जिले की, यहां के पाटनपुर गांव में तीन दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हैं और पिछले 13 दिनों में करीब 20 लोगों की मौत (killed) हो चुकी है. हालात इतने खराब होते जा रहे हैं कि कई परिवार अपने घरों में ताला बंद कर दूसरे गांवों में चले गए हैं.

 मौतों से दहशत में ग्रामीण

इस पर ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर अब तक न तो प्रशासन की तरफ से कोई स्वास्थ्य टीम पहुंची है और न ही गांव को सैनिटाइज किया गया है. जिसकी वजह से संक्रमण फैलने का खतरा पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है. इसलिए लोग अपने जान बचाने के लिए दूसरे गांवों में शरण लेने के लिए मजबूर हैं.

दूसरे गांवों में शरण लेने को मजबूर ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर अब तक न तो प्रशासन की तरफ से कोई स्वास्थ्य टीम पहुंची है और न ही गांव को सैनिटाइज किया गया है. जिसकी वजह से संक्रमण फैलने का खतरा पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है. इसलिए लोग अपने जान बचाने के लिए दूसरे गांवों में शरण लेने के लिए मजबूर हैं.

Related News
1 of 853

 मौतों से दहशत में ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि 20 लोगों की मौत के बाद भी करीब तीन दर्जन लोग सर्दी, जुकाम, खांसी से पीड़ित हैं और कुछ को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव के हालात बेहद खराब हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब तक कोई मदद नहीं मिल पाई है.

ज्यादातर गांवों में बुरी तरह से फैला संक्रमण 

ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत चुनावों के बाद से ही गांवों में कोरोना ने दस्तक दी. हमीरपुर जिले के ज्यादातर गांवों में संक्रमण बुरी तरह से फैला हुआ है. सरकार की तरफ से जल्द ही कोई मदद नहीं मिली तो आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. इतना ही नहीं अब अधिकतर ग्रामीण गांव छोड़ने को मजबूर हो गए है. killed

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...