20-25 साल आप और अध्यक्ष रहेंगे…अखिलेश यादव की टिप्पणी पर अमित शाह ने ली चुटकी
Waqf Amendment Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा जारी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilsh Yadav) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बीच मजाकिया अंदाज में आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले। दरअसल, वक्फ विधेयक पर बोलते हुए अखिलेश ने भाजपा के नए अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी पर चुटकी ली।
जिसके बाद अमित शाह ने भाई-भतीजावाद का जिक्र कर अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि आप 25 साल तक अपनी पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे, हमें कार्यकर्ताओं में से चुनना है, इसीलिए समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि वे दावा करते हैं कि यह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन वे इतने दिनों से अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाए हैं। इस पर सदन ठहाकों से गूंज उठा।
Waqf Amendment Bill: अखिलेश ने अमित शाह पर किया तंज
इस बीच अमित शाह ने कहा कि अखिलेश जी ने हंसते हुए यह बात कही है, इसलिए मैं भी हंसते हुए जवाब देना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि आपको परिवार के कुछ सदस्यों में से अध्यक्ष चुनना पड़ता है, लेकिन हमें अपने करोड़ों पंजीकृत सदस्यों में से लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष चुनना पड़ता है। इसलिए हमें थोड़ा समय लगता है।
अखिलेश ने क्या कहा
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली पार्टी अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है।
अखिलेश की टिप्पणी पर अमित शाह का तंज
इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि मेरे सामने जितनी भी पार्टियां हैं, उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष कुछ परिवार के सदस्य ही चुनेंगे। हमें 12-13 करोड़ सदस्यों में से प्रक्रिया के बाद चुनना पड़ता है। इसलिए समय लगता है। आपके मामले में ज्यादा समय नहीं लगेगा। मैं तो कह रहा हूं कि आप 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे।’ अमित शाह की टिप्पणी पर अखिलेश यादव भी मुस्कुराते नजर आए।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)