2 सांपो को मारना पड़ा भारी, अब हर रोज निकलते हैं 30 से 50 सांप

0 19

अलीगढ– गांव मढ़ा हवीवपुर निवासी हेमन्त शर्मा पुत्र राजवीर शर्मा करीब 12 दिन पहले अपने घर में सफाई कर रहे थे। उसी समय उन्हें घर में दो छोटे सांप दिखाई दिए जिन्हें उन्होंने मार दिया और काम मे लगने पर पुनः इसी तरह के सांपों का झुंड रेंगता नजर आया। 

जिसके बाद उन्होंने अन्य परिजनों की मदद से उन सांपो को भी मार दिया।अगले दिन जब घर के अन्य परिजन किचिन में व बाथरम में गये तो वहाँ भी दर्जनों सांप रेंगते देख भयभीत हो गए और घर से बाहर निकल गए। सांपों के भय से हेमन्त का परिवार एक हफ्ते से खाना भी दूसरों के घर बनाने को मजबूर है। यहां तक की घर के सदस्य जरूरी सामान लेने घर जाते हैं तो दरवाजे से न निकल कर पड़ोसियों की छत व दीवारों पर चढ़ कर घर में घुस पा रहे हैं। 

Related News
1 of 1,456

हर रोज घर में कभी 30 तो कभी 50 सांप रोज निकलने पर कई तरह के कीट नाशकों का भी छिड़काव कराने के बाद भी जब सांप निकलने बन्द नही हुए तो गुरुवार को सांप पकड़ने बाले सपेरों को बुला कर घर की नालियां व कई दीवार तुड़वाकर सांपों को निकलवाना शुरू किया। इस दौरान भी सांप निकलते रहे। सांप निकलने की बात को जिसने भी सुना वो सांपों को देखने के लिए दौड़ पड़ा और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। घरवालों के अनुसार अब तक करीब 600 सांप निकाले जा चुके हैं ।

घर में निकल रहे सांपों का साइज करीब 10 से 12 इंच है। सभी इसी आकर के हैं। सांपों के बारे में जानकार लोगों और सपेरों का कहना है कि किसान के घर के सामने से बम्बा गुजरता है जिसके आस पास झाड़ियां व घास फूंस मौजूद है जहां से आकर किसी सर्प ने घर की दीवार आदि में सुरक्षित स्थान देख कर अंडे रख दिए होंगे। जिनका समय पूरा होने पर अंडों से बच्चे निकल कर गर्मी की उमस में बाहर निकल रहे हैं । 

(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ़ )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...