2 पुजारियों की मंदिर में निर्मम हत्या, अक्रोशित ग्रामीणों ने की आगजनी व पथराव
औरैया— जिले की बिधुना कोतवाली के कुदरकोट गांव में आज सुबह जब लोगों ने गांव में स्थित भयानक नाथ मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन के लिए प्रवेश किया तो सब दंग रह गए।
दरअसल मंदिर में रहने वाले 2 पुजारियों की किसी ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी और एक पुजारी की हालत गंभीर बनी हुई थी। वहीं गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने गम्भीर घायल पुजारी को अस्पताल पहुँचाया।
वहीं गांव वालो ने बताया कि गांव किनारे स्थित भयानक नाथ मंदिर कई वर्ष पुराना मंदिर है जिसमें 3 पुजारी भगवान शंकर की स्थापित पिंडी की पूजा-अर्चना कर अपना समय व्यतीत करते थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नही थी। कल देर रात अज्ञात बदमाशों ने पहले तो पुजारियों के चारपाई से हाथ बांध दिए और फिर धारदार हथियार से काटकर 2 पुजारी की निर्मम हत्या कर दी जबकि एक पुजारी की हालत गम्भीर बनी हुयी है।मंदिर एकांत में होने के कारण किसी को इस घटना की आहट नही मिल सकी। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,इस घटना के बाद गांव वालों में रोष व्याप्त है।
मंदिर परिसर में पुजारियों की हत्या के बाद आस-पास के क्षेत्र वासियों का जमावड़ा लग गया।देखते ही देखते हत्या से गुस्साए लोगों ने बिधूना-इटावा मार्ग जाम कर पूरे बाजार को बंद करा दिया। इसी बीच कुछ लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया।गुस्साए लोग पुलिस और मीडिया कर्मियों के ऊपर पथराव करने लगे, हालात बेकाबू देख औरैया पुलिस अधीक्षक नागेश्वर सिंह ने आस-पास के जिलों से फोर्स मंगवा ली है। खौफनाक वारदात के बाद हुए बबाल में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। फिलहाल स्थिति संवेदनशील बानी हुई है।वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए औरैया के सभी थानों की फ़ोर्स को घटनास्थल पर बुला लिया गया है। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी सहित पुलिस प्रशासन का अमला मौके पर है और स्थिति को काबू में करने की कोशिश में जुटे है।
पुलिस अभी तक हत्या के कारणों के पहलुओं तक नही पहुँच पायी है। जबकि गांव वालों ने आरोप लगाया है मंदिर के आसपास गौकशी होती है जिसका विरोध पुजारियों ने किया था जिसके चलते उनकी हत्या कर दी गयी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता, औरैया)