तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा, 2 किसानों की दर्दनाक मौत,एक घायल
एटा–जनपद एटा में थाना जैथरा क्षेत्र में गेहूं की फसल काट कर घर वापस लौट रहे 3 किसानों को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में 2 किसानों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। जनपद एटा के थाना जैथरा के गांव सर्रा के पास उस वक्त बड़ा सड़क हादसा घटित हो गया, जब गेहूं की फसल काटकर 3 किसान सड़क किनारे होकर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने तीनों किसानों को रौंद दिया। बताया जा रहा है दोनों किसानों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए एक किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जहा उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)