वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका को मिला विस्फोटक बल्लेबाज, एक ही मैच में ठोंक डाले 2 दोहरे शतक…

0 17

स्पोर्ट्स डेस्क — वैसे तो क्रिकेट के मैदान में अक्सर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। ऐसा ही एक नया रिकॉर्ड बनाया श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो परेरा ने।

Related News
1 of 268

परेरा ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का कमाल दिखाते हुए चार दिवसीय मैच में दो दोहरे शतक ठोक डाले।बता दें कि ऐसा क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 2 बार हुआ है।

दरअसल लंका के बल्लेबाज एंजेलो परेरा ने प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में नॉन्डेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए  चार दिवसीय मैच में  सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ पहली पारी में 201 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने शानदार 231 रन बनाए। परेरा ने इंग्लैंड के ऑर्थर फैग के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। फैग ने 1938 में केंट की ओर से खेलते हुए एसेक्स के खिलाफ मैच में 244 और नाबाद 202 बनाए थे।

यही नहीं परेरा ने इंटरनेशनल गेंदबाज धमिका प्रसाद और सचित्रा सेनानायके जैसे गेंदबाजों का सामना करते हुए उनकी खूब कुटाई की। श्रीलंका की ओर से जुलाई 2013 में डेब्यू करने वाले एंजेलो परेरा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन खास नहीं रहा है। इस कारण वे टीम के नियमित खिलाड़ी नहीं बन पाए। उन्होंने कुल चार मैच (8 रन, कोई विकेट नहीं) खेले। परेरा ने दो टी-20 इंटरनेशनल मैच (4 रन, कोई विकेट नहीं) खेले हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...