राज्य में 19 IPS अफसरों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले

एडीजी अशोक तिवारी को एडीजी कानून व्यवस्था के साथ एडीजी सशस्त्र पुलिस और प्रशिक्षण का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है

0 3,251

राज्य में कोरोना संकट के बीच ( IPS) अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है। इस कड़ी शासन ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।

ये भी पढ़ें..नहीं थम रहा तबादला, अब इतने IPS अफसरों का टांसफर, ये रही लिस्ट

राज्य सरकार ने इस बार 19  आईपीएस (IPS) अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया। प्रशासन ने आईपीएस के बड़े स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है।

दरअसल हिमाचल सरकार ने ढाई साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया है। शनिवार को सरकार ने 19 आईपीएस अधिकारियों के तबादलो की लिस्ट जारी की। जबकि तीन नए आईपीएस अधिकारियों को ट्रेनिंग पूरी करने पर तैनाती दी है।

IPS

इन अफसरों का हुआ तबादला..ये रही लिस्ट…

तबादला आदेश के अनुसार एडीजी(सीआईडी) से अशोक तिवारी को एडीजी कानून व्यवस्था के साथ-साथ एडीजी सशस्त्र पुलिस और प्रशिक्षण का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, वहीं एडीजी कानून एवं व्यवस्था रहे एन वेणुगोपाल को एडीसी सीआईडी लगाया गया है।

स्टडी लीव से लौटे दिनेश कुमार यादव को आईजीकानून एवं व्यवस्था, छुट्टी से लौटी सुमेधा द्विवेदी को डीआईजी उत्तर रेंज धर्मशाला, डीआईजी उत्तर रेंज धर्मशाला रहे संतोष पटियाल को डीआईजी साइबर क्राइम के साथ-साथ डीआईजी आर्थिक अपराध का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

IPS

Related News
1 of 1,063

जबकि एसपी विजिलेंस धर्मशाला रहे अरुण कुमार को एसपी चंबा, एसपी मंडी गुरुदेव शर्मा को एसपी क्राइम, राज्यपाल के एडीसी रहे मोहित चावला को एसपी शिमला, एआईजी मुख्यालय राहुल नाथ को एसपी विजिलेंस मंडी, एसपी क्राइम रमन कुमार मीणा को एडीसी राज्यपाल लगाया गया है।

कई जिलों के एसपी इधर से उधर

एसपी शिमला उमापति जमवाल को एसपी विजिलेंस का प्रभारी बनाया गया है। जबकि एसपी विजिलेंस शिमला शालिनी अग्निहोत्री को एसपी मंडी, एसपी हमीरपुर अर्जित सिंह ठाकुर को एसपी उना, कमांडेंट एक आईआरबीएन बनगढ़ रही साक्षी वर्मा को कमांडेंट चार आईआरबीएन जंगल बेरी, एसपी चंबा रही डॉ. मोनिका भुट्टो गुरु को आईजी पुलिस मुख्यालय लगाया गया है।

IPS

इसके अलावा एसडीपीओ नालागढ़ रहे मानव वर्मा को एसपी लाहौल-स्पीति, एसपी कांगड़ा रही आकृति को कमांडेंट फर्स्ट आईआरबीएन बांगड़ और एसपी लाहौल-स्पीति राजेश कुमार धर्माणी को एसपी विजिलेंस धर्मशाला लगाया गया है।

वहीं प्रशिक्षण पूरा करने पर 2017 बैच के अशोक रतन को एसडीपीओ नूरपुर, 2018 बैच की सृष्टि पांडे को एसडीपीओ और विवेक को एसडीपीओ नालागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सरकार ने फोर्थ आईआरबीएन जंगल बेरी के कमांडेंट रहे एचपीएस अधिकारी विरेंद्र ठाकुर को कमांडेंट होमगार्ड कुल्लू लगाने के आदेश जारी कर दिया।

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...