यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,19 IAS और 15 PCS अफसरों के तबादले
लखनऊ –उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रविवार शाम 19 आईएएस और 15 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए. इनमें ज्यादातर तबादले विकास से जुड़े विभागों से संबंधित हैं.
नगर निगम और विकास प्राधिकरण से संबंधित अफसरों के अलावा प्रतापगढ़, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बदायूं और सोनभद्र जिले में नए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तैनात किये गये हैं.
इसी कड़ी में आईएएस अधिकारियों में डॉ.काजल को स्थानीय निकाय निदेशालय की निदेशक और पी.सी. श्रीवास्तव को विशेष सचिव (गृह) बनाया गया है. सुनील कुमार को विधिक माप विज्ञान का नियंत्रक, श्रुति सिंह को मेडिकल सप्लाई की प्रबंध निदेशक, राजेंद्र पांडेय को विशेष सचिव (गृह) और राजकमल यादव को सचिवालय प्रशासन का विशेष सचिव बनाया गया है.
कृष्ण कुमार-एडीईओ ग्रेटर नोएडा, सी.इंदुमती अपर आयुक्त गन्ना, फिरोजाबाद के डीएम को अतिरिक्त प्रभार, नेहा शमार् को नगर आयुक्त फिरोजाबाद का प्रभार, केदारनाथ सिंह-विशेष सचिव पर्यटन, अनिल मिश्रा-निदेशक राज्य पोषण मिशन, श्रीशचंद्र को एसीईओ यूपीडा, अलीगढ़ के डीएम सीबी सिंह को वीसी का भी प्रभार दिया गया है.
इसी तरह पीसीएस अधिकारियों में, देवीशरण उपाध्याय को सीडीओ आजमगढ़, विजय नारायण पांडे को मुख्य महाप्रबंधक यूपीएसआरटीसी लखनऊ में नई नियुक्ति दी गई है.वहीं अनूप श्रीवास्तव को सीडीओ अंबेडकरनगर, रमेशचंद्र को सीडीओ बदायूं,धीरेंद्र सिंह को सीडीओ प्रतापगढ़, डॉ. महेंद्र कुमार मिश्र को सीडीओ सोनभद्र बने हैं.
हीरालाल यादव को अपर आयुक्त बरेली मंडल, आर.पी. सिंह को जेएमडी कोऑपरेटिव चीनी मिल, मनोज कुमार को सचिव अधीनस्थ सेवा आयोग, रवींद्र पाल सिंह को एमडी यूपीएग्रो, लालजी मिश्रा को अपर नगर आयुक्त प्रयागराज, कमलेश सिंह को अपर आयुक्त देवीपाटन, , जबकि सिटी मजिस्ट्रेट मथुरा मनोज सिंह को प्रभारी मजिस्ट्रेट मंदिर परिसर का भी प्रभार दिया गया है.