यूएई से हारकर, वर्ल्ड कप से बाहर हुई जिम्बाब्वे

0 24

स्पोर्ट्स डेस्क– मोहम्मद नाविद की घातक गेंदबाजी के बदौलत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर सुपर सिक्स मुकाबले में जिम्बाब्वे को 3 रन से मातकर देकर उसके वर्ल्ड कप में शामिल होने के सपने को तोड़ दिया।

बारिश से प्रभावित इस मैच में जिम्बाब्वे को 40 ओवर में 230 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन वह 7 विकेट गंवाकर 226 रन ही बना पाई।मैच में टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की शुरुआत खराब रही और ओपनर अश्फाक अहमद महज 10 रन बनाकर चतरा के शिकार हुए। इसके बाद रोहन मुस्तफा (31) और गुलाम शब्बेर (40) ने मिलकर टीम का स्कोर 50 के पास पहुंचाया। 

इन दोनों के अलावा रमीज शहजाद ने 59 और शेमान अनवर ने 33 रन की अहम पारी खेली। अंत में मोहम्मद नविन ने 10 गेंद पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया। यूएई 47.5 ओवर में 235 रन बनाने में कामयाब रही। 

Related News
1 of 164

जिम्बाब्वे की ओर से सिंकदर रजा ने 10 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा तंदै चतरा ने 2 जबकि बलेसिंग मुजारबानी और सीन विलियम्स ने एक-एक विकेट झटके। 

डकवर्थ लुइस के अनुसार जिम्बाब्वे को 40 ओवर में 230 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर सोलोमन मीर (6) और हैमिल्टन मासाकाजा (7) जल्द पवेलियन लौट गए। हालांकि सीन विलियम्स (80) और सिंकदर रजा (34) ने मैच में संघर्ष करते हुए नजर आए लेकिन इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में कामयाब नहीं रहा और अंत में 3 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही जिम्बाब्वे का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया। 

यूएई की ओर से मोहम्मद नविन ने 8 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा रोहन मुस्तफा ने 2 जबकि कादिर अहमद और अहमद रजा को एक-एक विकेट मिला। नाविद को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

जिम्बाब्वे की हार ने वहां मौजूद दर्शकों और टीम मैनेजमेंट को इतना निराश किया कि उनकी आंखों से आंसू झलक आए। सभी इस हार से इतने हैरान थे जैसे मानो कोई अनहोनी हो गई हो। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...