सांभर झील में 11 दिनों में 18 हजार पक्षियों की मौत से मचा हड़कंप

हालांकि पक्षियों की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है

0 52

न्यूज डेस्क — सांभर झील महज 11 दिनों में 18,059 विदेशी पक्षियों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन, पक्षियों की मौत का कारण अभी तक किसी को नहीं पता चला है। वहीं पक्षियों के नमूनों को जांच के लिए देश के चार राज्यों में भेजा गया है।

दरअसल मामला राजस्थान का है यहां जयपुर के पास 90 वर्ग किमी में फैली सांभर झील में हजारों विदेशी पक्षियों के शव मिले हैं जिसे देश की सबसे बड़ी पक्षी त्रासदी मानी जा रही है। नमक के लिए मशहूर सांभर की यह झील खारे पानी की देश की सबसे बड़ी झील है। राजस्थान के पूर्व चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन आरएन मेहरोत्रा ने कहा कि देश में अभी तक कहीं भी इतनी बड़ी तादाद में विदेशी पक्षियों की मौत नहीं हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार मरने वाले पक्षियों का आंकड़ा 50 हजार तक पहुंच सकता है।

Related News
1 of 1,064

विशेषज्ञों की माने तो पक्षियों के मरने के ये तीन कारण हो सकते हैंः–

1. जो पक्षी शुरुआत में मरे, उनमें कीड़े लग गए। जिन्हें दूसरे पक्षियों ने खाया जिस वजह से वह मर रहे हैं। पक्षियों की मौत का कारण बर्डफ्लू नहीं है।
2. पानी में सोडियम की अधिकता के कारण पक्षियों को गहरा नशा हुआ होगा।
3. झील के जिस इलाके में पक्षी मरे, वहां काफी समय से पानी नहीं आया है। पानी आने से नमक जहरीला हो गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...