18 की हुई शाहरुख की लाड़ली ‘सुहाना’, मम्‍मी गौरी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर

0 38

मनोरंजन डेस्क — बाॅलीवुड बदशाह अभिनेता शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान आज 18 साल की हो गई हैं. ऐसे में सुहाना के 18 जन्‍मदिन से ठीक पहले मम्‍मी गौरी खान ने सुहाना की एक खूबसूरत तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Related News
1 of 283

सुहाना की बेहद खूबसूरत तस्वीर मम्मी गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ”बर्थडे पार्टी के लिए तैयार.”कुछ ही देर में यह तस्वीर वायरल हो गई और उनके फैंस ने इसे जमकर शेयर किया.इससे तो एक बा साफ है कि गौरी खान अपनी लाड़ली को एक जबरदस्‍त सरप्राइज देने की तैयारी कर रही हैं. इस फोटो को तो सेलीब्रिटी फोटोग्राफर ने खींचा है, लेकिन गौरी खान ने फोटो को शेयर करते हुए करण जौहर को भी शुक्रिया अदा किया है.

दरअसल गौरी खान, अक्‍सर अपने बच्‍चों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.आपको बता दें कि सुहाना की तस्वीरें अक्सर सोशल साइट पर वायरल होती रहती हैं. कई बार वह यूजर द्वारा ट्रोल भी हुईं ह. सुहाना अक्सर फिल्म प्रीमियर में या फ्रैंडस के साथ मस्ती करती दिखती हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...