UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 अफसरों का तबादला, 3 जिलों के DM भी बदले, देखें लिस्ट

डीएम अभिषेक प्रकाश से एलडीए वीसी का चार्ज वापस ले लिया गया...

0 1,219

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. यूपी में 18 IAS ऑफिसर का ट्रांसफर कर दिया गया है. योगी सरकार यूपी में अपनी योजनाओं को सही समय पर पूरा कराने की कवायद में जुटी हुई है. यही वजह है कि कई जिलों के पुराने DM को भी हटाकर वहां नए डीएम को तैनाती कर दी है.

ये भी पढ़ें..कारगिल विजय दिवसः भारत के जांबाज ‘शेरशाह’ से थर थर कांपता था पाकिस्‍तान

दरअसल सीएम योगी ने रविवार देर रात को बड़ा प्रशासनिक फेर बदल करते हुए गोरखपुर, अलीगढ़, मुजफ्फर नगर के पुराने डीएम को हटाकर नए DM की नियुक्त की गई है. इसके अलावा सहारनपुर के कमिश्नर राजमौली को अब खाद्य आयुक्त कि जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही कानपुर, लखनऊ, अलीगढ़, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी को हटाकर नए ऑफिसर तैनात किए गए हैं.

18 जिलों के DM का ट्रांसफर

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश से एलडीए वीसी का चार्ज वापस ले लिया गया है. अक्षय त्रिपाठी नगर आयुक्त कानपुर को एलडीए वीसी बना दिया गया है.विजय किरण आनंद डीएम गोरखपुर बनाया गया है.अरविंद सिंह, CDO लखीमपुर को कानपुर विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है. IAS मधुसूदन नागराज हुगली, CDO वाराणसी को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का VC बनाया गया है. मुजफ्फरनगर की डीएम IAS सेल्वा कुमारी जे॰ को अब अलीगढ़ के डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं आईएस, गौरंग राठी नगर आयुक्त वाराणसी को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है.

Related News
1 of 2,048

अलीगढ़ के DM आईएस चंद्र भूषण सिंह को मुज़फ़्फ़रनगर का डीएम बनाया गया है. देवरिया के सीडीओ आईएस शिवशरंप्पा जीएन को कानपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है. गोरखपुर से वीसी IAS आशीष कुमार को अब सहारनपुर के VC का चार्ज सौंप दिया गया है. सहारनपुर के वीसी IAS प्रेम रंजन सिंह को गोरखपुर का वीसी बनाया गया है.

वहीं सहारनपुर के मंडलायुक्त आईएस अदुसुमिल्ली वी॰ राजामौली को पद से हटा दिया गया है. इसेक बाद उन्हें खाद्य रसद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मनीष चौहान को आयुक्त खाद्य रसद से सचिव औद्योगिक विकास नियुक्त किया गया है. वहीं अरविंद कुमार चौहान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...