अद्भुत प्रजाति के 18 बैलों को पुलिस ने तस्करों से छुड़ाया

0 43

अयोध्या– उत्तर प्रदेश पुलिस की सक्रियता से विलक्षण प्रजाति के 18 बैल ट्रक सहित बरामद किए गए हैं। प्रदेश के अयोध्या जिले में पकड़े गए इन बैलों की तस्करी करने वाले सभी तस्कर मौके से फरार हो गए। यह मामला रानोपाली चौकी क्षेत्र का है। यहां अयोध्या कोतवाल अरविंद पांडेय, रानोपाली चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह, दर्शननगर चौकी इंचार्ज वीर सिंह, एसआई राजेन्द्र प्रसाद यादव और सिपाही मुकेश सिंह ने चेकिंग के दौरान पशु तस्कर पकड़े।

चेकिंग में पता चला कि वे जिन बैलों को तस्करी करके ले जा रहे थे, वे विलक्षण प्रजाति है। पुलिस को चकमा देकर सभी पशु तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इन सभी बैलों को अचारी सगरा पर ले जाकर किसानों में विधिवत रूप से सौंप दिया।

इस अद्भुत प्रजाति के बैलों की सींग लोगों के लिए आकर्षण रही। देखते ही देखते मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग बैलों के साथ सेल्फी लेते दिखे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...