यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS और PCS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

10 जिलों में नए सीडीओ की भी तैनाती की गई...

0 425

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार के निर्देश यूपी में देर रात 17 IAS और 15 PCS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इसके अलावा 10 जिलों में नए सीडीओ की भी तैनाती की गई है। जबकि प्रतीक्षारत पांच आईएएस अफसरों को भी तैनाती दे दी गई है। देखें पूरी लिस्ट-

ये भी पढ़ें..एक्शन में सीएम योगी,15 IPS अफसरों का किया तबादला, कानपुर के SSP भी बदले, लिस्ट जारी

अन्नपूर्ण गर्ग को सीडीओ अम्बेडकरनगर, अमित पाल को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, विपिन जैन को सीडीओ प्रतापगढ़, कविता मीना को सीडीओ बहराइच, इंद्रजीत सिंह को सीडीओ गोरखपुर, मथूं कुमार स्वामी को विशेष सचिव ओद्योगिक विकास विभाग, गूराला श्री निवास लू को विशेष सचिव वित्त बनाया गया है।

मनोज कुमार को निदेशक कृषि विपड़न एवं कृषि विदेश व्यापार, श्याम सुंदर शर्मा को सचिव पिछड़ा वर्ग आयोग, घनश्याम मीणा को सीडीओ कुशीनगर, अरविंद कुमार चौहान को विशेष सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।

 17 IAS के तबादले…
Related News
1 of 1,054

महेंद्र कुमार- विशेष सचिव एपीसी शाखा
गजल भारद्वाज- सीडीओ रामपुर
अतुल वस्त्र- सीडीओ सुल्तानपुर
अश्विनी पांडेय- सीडीओ बलिया
अन्नपूर्णा गर्ग- सीडीओ अम्बेडकर नगर
श्रीमती अंकुर लाठर- सीडीओ अमेठी
विपिन जैन- सीडीओ प्रतापगढ़
कविता मीणा -सीडीओ बहराइच
इंद्रजीत सिंह- सीडीओ गोरखपुर
घनश्याम मीणा- सीडीओ कुशीनगर
अमित पाल- विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा
मुथु कुमार स्वामी- विशेष सचिव औद्योगिक विकास
गुराला श्रीनिवास- विशेष सचिव वित्त
मनोज कुमार- निदेश कृषि विपणन
श्याम सुंदर शर्मा- सचिव पिछड़ा वर्ग
अरविंद चौहान- विशेष सचिव समाज कल्याण
अमित आसरी- सीडीओ चित्रकूट।

इन 15 PCS को मिली नई ट्रांसप…

मंजू लता- विशेष सचिव एपीसी शाखा
पूनम निगम- अपर आयुक्त झांसी मंडल
विश्राम- एडीएम न्यायिक कौशाम्बी
नीता यादव -सीआरओ बस्ती
अनित सिंह -रजिस्ट्रार अटल विश्वविद्यालय
प्रभुनाथ – विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी
श्रीवेंद्र सिंह- अपर निबंधक सहकारिता
नरेंद्र सिंह- संयुक्त सचिव होमगार्ड
अलका वर्मा -अपर आयुक्त लखनऊ मंडल
हरिओम शर्मा- अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल
नागेंद्र कुमार सिंह- सिटी मजिस्ट्रेट बलिया
आनंद कुमार- विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा
अनूप श्रीवास्तव- विशेष सचिव दिव्यांग कल्याण
बद्रीनाथ सिंह- विशेष सचिव राज्यपाल
रमेश प्रसाद- अपर आयुक्त झांसी मंडल

ये भी पढ़ें..10 और IPS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट..

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments