बड़ी कार्यवाही : सांप्रदायिक हिंसा के दौरान , लूटे गये सामान के साथ 17 गिरफ्तार

0 27

बहराइच– जिले के नानपारा इलाके में दो दिन पूर्व बारावफात जुलूस के गलत रास्ते से ले जाने की जिद पर अड़े लोगो की और से जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही लूटपाट की गयी थी । जिसके बाद पीड़ितों की तहरीर उपद्रव व लूटपाट करने वाले लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्जकर तलाश की जा रही थी ।

इस मामले में पुलिस की अलग अलग टीमों ने 17 लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लुटे गये समानों को बरामद करते हुऐ इन सभी को जेल भेज दिया गया है ।

 पढ़ें :-बारावफात जुलूस निकालने को लेकर हुआ बवाल,महिलाओं से भी की छेड़छाड़

Related News
1 of 1,456

नानपारा कोतवाली के गुरगुट्टा ग्राम में धार्मिक जुलूस को गैर परंपरागत रास्ते से निकालने पर अड़े लोगों ने दो दिन पूर्व जमकर उपद्रव फैलाते हुये ग्रामीणों के घरों व दुकानों में जमकर लूटपाट की थी । हिंसा के बाद पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने ग्राम का दौरा कर इसमे शामिल लोगों की धरपकड़ के निर्देश देने के साथ ही पुरे मामले में लापरवाही बरतने पर नानपारा कोतवाल व हल्का दरोगा समेत पुलिस कर्मियों को निलबिंत कर दिया था ।

ग्रामीणों की तहरीर पर दर्जनों नामजद व सैकड़ो अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला , लूटपाट समेत गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्जकर पुलिस ने राजू, साजन , चाँदबाबू , नूरहसन, अरसद, सिराज, मसूद समेत सत्रह लोगो को गिरफ्तार किया है । इनके पास से लुटे गए १७ मोबाइल, रेडीमेड कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुये है ।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को धारा 147,148,307 ,क्रिमिनल एक्ट व दलित उत्पीड़न में जेल भेज दिया गया है । बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

रिपोर्ट – अनुराग पाठक ,बहराइच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...