बड़ी कार्यवाईः 16 पुलिसकर्मी निलंबित, ये चौकाने वाली वजह आई सामने
अवैध तरीके से बजरी खनन करने वालों के साथ साठगांठ करने के आरोप
16 पुलिसकर्मियों (policemen) को निलंबित कर दिया गया है. इनमें से दो सहायक उप निरीक्षक, दो हेड कांस्टेबल सहित 16 पुलिसकर्मियों शामिल है.
अवैध तरीके से बजरी की ढुलाई की सूचना पर पुलिस आयुक्तालय के विभिन्न दलों ने बुधवार रात को अजमेर रोड, आगरा रोड, और टोंक रोड पर औचक जांच की.
ये भी पढ़ें..Google Map ने बताया गलत रास्ता, 18 साल के लड़के की गई जान……
अवै खनन करने वालों के साथ साठगांठ
वहीं अतिरिक्त पुलिस (policemen) आयुक्त ने एक बयान मे बताया कि अजमेर रोड एवं आगरा रोड पर निगरानी के दौरान अवैध गतिविधियों का पता नहीं चला. जबकि, जयपुर के टोंक रोड पर शिवदासपुरा एवं चाकसू थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त के दौरान औचक जांच में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों की बजरी परिवहन में शामिल व्यक्तियों के साथ संलिप्तता का पता चला.
16 पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित
जांच के दौरान जयपुर के 16 पुलिसकर्मियों (policemen) को बजरी परिवहन में शामिल व्यक्तियों के साथ साठगांठ के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय का प्रदेश भर में डिकॉय ऑपरेशन चलाया गया.
ये भी पढ़ें..हैवानियत की हदः रेप के बाद विवाहिता की हत्या, प्राइवेट पार्ट में ठूंसा हुआ था कपड़ा…!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )