सफाई कर्मचारियों ने जुलूस निकाल कर दिया धरना
सफाई कर्मियों नें पालिका अध्यक्ष और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली।
फर्रुखाबाद–सदर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 16 सितम्बर से काम बंद हड़ताल पर चल रहे पालिका के सफाई कर्मियों ने नगर में टाउनहाल से चौक तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया।
चौक पर धरना प्रदर्शन कर जिला प्रसाशन मुर्दाबाद नारे लगाए। उसके बाद उन्होंने नगर पालिका ईओ और चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी की है। भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के बैैैनर तले सफाई कर्मी तकरीबन दो सैकड़ा सफाईकर्मी व महिला सफाईकर्मी टाउन हाल पर एकत्रित हुए। इसके बाद उन्होंने जुलूस निकाला।नारेबाजी करते हुए सभी मुख्य मार्ग से होते हुए चौक पंहुचे और चौक पर धरने पर बैठ गये। सफाई कर्मियों नें पालिका अध्यक्ष और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। तकरीबन 20 मिनट तक उन्होंने धरना दिया, इसके बाद वापस चले गये।
बीते चार दिनों से नगर का कूड़ा नही उठाया गया ।चार दिन का कूड़ा सड़क पर पड़ा होनें से बदबू फ़ैल रही है। जिससे नागरिकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मंडल अध्यक्ष नीरज वाल्मीकि ने कहा कि मेरी 16 मांगे है। यदि जल्द पूरी नही की गई तो शहर ही कूड़ादान बन जायेगा। जिलाध्यक्ष हरिओम वाल्मीकि ने कहा कि जब तक सातवें वेतन आयोग का लाभ कर्मचारियो को नही दिया जाएगा तब तक इसी प्रकार हड़ताल चलती रहेगी। इस मौके पर सैकड़ो पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रूखाबाद)