बहराइच के प्रसिद्ध मंदिर में 15 लाख की चोरी,जांच में जुटी पुलिस
बहराइच — शहर के स्टेशन परिसर स्थित श्री श्याम बाबा राणी सती दरबार मंदिर के प्रतिमा के कमरे का चोरों ने गुरूवार की रात में ताला काट डाला। चोरों ने प्रतिमाओं के सोने चांदी के कीमती आभूषणों को गायब कर दिया।
चोरों ने लगभग पंद्रह लाख की सम्पत्ति गायब कर दी। शुक्रवार की भोर में पूजा अर्चना के समय पुजारियों को इसकी भनक लगी। सूचना दिऐ जाने पर एएसपी सिटी अजय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी है। उन्होंने चोरी के खुलासे को स्वाट व एस एसटी को भी लगाया है।
दरगाह थाने के स्टेशन परिसर में मारवाड़ी समुदाय का श्री श्याम बाबा राणी सती दरबार मंदिर है। गुरूवार की रात में पूजा अर्चना के पश्चात पुजारी अपने अपने कमरों मे सोने चले गए। गुरूवार की देर रात में चोरों ने मंदिर के पीछे। के दरवाज की ओर से अंदर घुसकर मंदिर की प्रतिमा के कमरे का ताला तोड़ दिया। चोरों ने श्याम बाबा , दादी मां आदि प्रतिमाओं के पहनाए गए मुकुट, चम्बर, चूड़ी आदि सोने चांदी के कीमती आभूषणों को गायब कर दिया। चोर सोने के 9 व चांदी के 17 आभूषण ले गए। शुक्रवार की भोर में पूजा अर्चना की तैयारी को पुजारी पहुंचे। तो उन्हे इसकी भनक लगी।
इसकी जानकारी मंदिर समिति अध्यक्ष विमल टेकड़ीवाल को दी गई। वह मंदिर पहुंचे। इसकी सूचना थाने को दी गई। एएसपी सिटी अजय प्रताप सिंह, दरगाह एसएचओ आरपी यादव, स्वाट व एसएसटी टीमें भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। एएसपी सिटी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। केस दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण के खुलासे को थाने की पुलिस के अलावा स्वाट व एसएसटी टीम भी लगाई गयी है।
रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच