खाते में नही आये 15 लाख तो युवक ने बैंक में डाल दिया पेट्रोल ,मचा हड़कंप

0 30

बहराइच– जरवल कस्बे में स्थित एक बैंक में उस वक्त हड़कंप मच गया , जब एक युवक ने बैंक में पहुंच कर पेट्रोल डाल दिया । ये देख बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया । सभी बैंक छोड़कर बाहर की ओर भागे । युवक लगातार मुझे पंद्रह नही मिले मैं बैंक में आग लगा दूंगा यही चिल्ला रहा था ।

सूचना पर पहुंची जरवल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया ।पुलिस व परिजनों का कहना है कि युवक मन्दबुद्धि है । वो अक्सर बेतुकी हरकत करता रहता है । जरवलरोड इलाके के  धनराजपुर गांव का रहने वाला मौजीलाल नाम का युवक आज  10.30 बजे हाथ में  बोतल और  पांच लीटर की पिपिया में पेट्रोल लेकर इलाहाबाद बैंक जरवल शाखा में पहुंच गया। बैंक में पहुंचते ही उसने सहायक प्रबंधक नितिन कुमार कनौजिया से बैंक के बाहर भागने को कहा। प्रबंधक ने कारण पूछा तो युवक बोला मोदी जी ने 15 लाख देने को कहा था। आज तक खाते में फूटी कौड़ी नहीं आई। हर सप्ताह खाता चेक करता हूं। परिवार भुखमरी के कगार पर है।

Related News
1 of 1,456

जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक युवक ने हाथ में लिए हुए बोतल से पेट्रोल छिड़कना शुरू कर दिया। लोगों ने रोकने की कोशिश की तो जेब से माचिस निकाल ली। बैंक कर्मी आगे बढ़े तो उन पर भी पेट्रोल फेंक दिया । बैंक में आडिट करने आए आडीटर अभिषेक के सिर पर पेट्रोल पड़ा तो वह उल्टे पांव बैंक के बाहर भागे। मौजूद उपभोक्ताओं में भी भगदड़ मच गई। चीख पुकार सुनकर बैंक से कुछ दूरी पर मौजूद पुलिसकर्मी पहुंचे। उन सभी ने उत्तेजित मौजीलाल को काबू में किया। 

पुलिस का कहना है। कि एक  युवक ने आज बैंक में पहुंचकर पेट्रोल डाल दिया था । समय रहते उसे काबू में कर लिया गया है ।परिजन युवक के मन्दबुद्धि होने की बात कह रहे हैं । मामले की जांच की जा रही है ।  

(रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक, बहराइच )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...