एटा– कोतवाली देहात क्षेत्र में एटा एसएसपी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब की बरामदगी व शराब तस्करों की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम ने चैकिंग के दौरान कैन्टर में छुपाकर तस्करी को ले जाई जा रही 15 लाख की 505 पेटी अवैध गैरप्रांतीय देशी शराब सहित एक शराब तस्कर सुभाष पुत्र दारी जूलाहा निवासी वजीरपुर टिंटाना थाना सिभालखा, पानीपत, हरियाणा को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हाशिल की है।
आपको बता दें कि थाना कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर बन्द बाॅडी के आयशर कैन्टर में छुपाकर ले जायी जा रही 15 लाख की अवैध गैरप्रांतीय देशी शराब, करीब 1000 खाली क्वार्टर, 400 ढक्कन, फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई आयशर केंटर सहित एक आरोपी को मारहरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया हैं।
वही गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि यह शराब धर्मेन्द्र उर्फ नंगा निवासी नगला झम्मन थाना एका, फिरोजाबाद, बन्टी उर्फ गजेन्द्र निवासी अड़ापुरा थाना पिलुआ एटा, विजय यादव, शिशुपाल निवासी नगला गलुआ थाना अवागढ़ ने मॅगवाई थी। इस अवैध शराब सप्लाई मामले में सात शराब तस्कर और संज्ञान में आये है जिसके खिलाफ थाना देहात कोतवाली में मामला दर्ज कर जाँच सुरुकर दी है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)